जिला नूंह में 04 अप्रैल तक 5396 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद:- डीएफएससी

Khoji NCR
2021-04-05 09:41:36

नूंह, जिला की विभिन्न मंडियों तथा खरीद केंद्रों में अब तक विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 5396 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इनमें से अब तक नूंह अनाज मंडी में सबसे अधिक 2579 मीट्रिक टन गेहू

खरीद हो चुकी है, जिसको हरियाणा वेयर हाउस द्वारा गेहूं खरीदा गया है। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक सीमा शर्मा ने बताया कि पुन्हाना अनाजमंडी में 2551 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसे 1443 एफसीआई व 1108 हरियाणा वेयर हाउस द्वारा खरीदा गया है। तावडू़ अनाजमंडी में 170 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसे हरियाणा वेयर हाउस द्वारा गेहूं खरीदा गया। इसी प्रकार फिरोजपुर-झिरका अनाज मंडी में अब तक 92 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जिस को हरियाणा वेयर हाउस द्वारा खरीदा गया। इसी प्रकार पिनगवां अनाज मंडी में 04 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाउस द्वारा खरीदा गया है। सीमा शर्मा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्योरा पर अब तक नही करवा रखी है। वे किसान अपनी फसलों का विवरण अपलोड अवश्य करवा ले। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का विवरण अपलोड करवा रखा है उन्हीं किसानों की फसलें एमएसपी पर सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी जाएंगी। इसलिए जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टलटल पर अपनी फसलों का विवरण अपलोड नहीं करवा रखा है। वे किसान आगामी 5 और 6 अप्रैल को अपनी फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य लोड करवा ले। ताकि वे किसान भी अपनी फसलों को सरकार द्वारा अधिकृत सरकारी एजेंसियों को समर्थन मूल्य पर गेहूं, जौ और सरसों की फसलें बेच सकें।

Comments


Upcoming News