भजन मंडलियां दे रही है महामारी से बचाव की जानकारी- उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2021-04-05 09:40:52

गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक नूंह, उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा है कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया ज

रहा है। भजन पार्टियां अपने गीतों के माध्यम से जहां लोगों को महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने के लिए संदेश दे रही हैं वहीं उन्हें कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि यह भजन मंडलियां ग्रामीणों को उन्हीं की भाषा शैली में जानकारी दे रही है कि टीका को लेकर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव की दोनों वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगवाए और दूसरे लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही भजन पार्टियां आमजन को फेस मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम या अन्य लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य करवाएं। लोगों को बताया जा रहा है कि वे बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ अवश्य धोये। इन सभी नियमों का पालन करते हुए इस महामारी को मात दी जा सकती है। व्यक्ति स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दे सकता है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों द्वारा चलाए जा रहे। जिसमें लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन के रूप में दवा भी उपलब्ध है। लेकिन इसके बावजूद भी हमें न केवल सावधानी रखनी होगी बल्कि कड़ाई भी करनी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन टीकाकरण अभियान जारी है। सामान्य अस्पताल, मांडीखेड़ा में ई-संजीवनी ओपीडी आरंभ की गई है, जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक से सीधी बात कर सकता है और अपना उपचार करवा सकते है।

Comments


Upcoming News