24 अलग अलग बैंकों के 84 एटीएम कार्ड एवं देशी कट्टा भी बरामद हथीन/माथुर : उटावड थाना क्षेत्र के गांव घुडावली निवासी अंसार को राजस्थान पुलिस ने अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं 84 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्त
ार किया है। वह स्विफ्ट डिजायर कार में सवार था। राजस्थान की चौपानकी जिला अलवर पुलिस उक्त आरोपी को अपने साथ ले गई और उससे गहराई से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त बदमाश एटीएम कार्ड से धोखाधडी करने वाले अंर्तरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। राजस्थान पुलिस अभी भी हथीन उपमंडल के दो गांवों घुडावली एवं टोंका के निवासी तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरोह के सदस्यों साबिर, जाहिद निवासी घुडावली तथा अजरु निवासी टोंका की तलाश में है। उन्होंन बताया कि रूपाहेडी गांव के समीर की भी खोज की जा रही है। जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त गिरोह के लोग दिल्ली, जयपुर एवं अन्य स्थानों पर न केवल आम आदमी से बल्कि बैंकों से भी धोखाधडी करते रहे हैं। पुलिस ने जो 84 एटीएम कार्ड अंसार से बरामद किए हैं वे 24 बैंकों से सम्बंधित हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद विभिन्न राज्यों के कई मुकदमों का खुलासा हो सकता है। इस बारे में उटावड थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने उन्हें अभी तक उक्त बदमाश की गिरफ्तारी की औपचारिक सूचना नहीं दी है। यदि जांच के दौरान एवं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने सहयोग मांगा तो उनकी सहायता की जाएगी।
Comments