हथीन/माथुर : हथीन नगरपालिका प्रशासन द्वारा बार बार मुनादी करने और अपील करने के बावजूद भी दुकानदार प्रतिबंधित पोलोथिन इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि पालिका प्रशासन ऐ
े दुकानदारों के कई बार चालान भी काट चुकी है। इसके बावजूद भी दुकानदार हैं कि प्रतिबंधित पोलोथिनों का इस्तेमाल लगातार कर रहे हैं। पालिका प्रशासन ने ऐसे दुकानदारों पर सख्ती बरतते हुए फिर से चालान काटने का अभियान शुरू कर दिया है। चालान काटे जाने की भनक लगते ही दुकानदारों में हडकंप मच गया और उन्होंने अपनी दुकानों में रखी हुई प्रतिबंधित पोलोथिन अनियंत्र स्थानों पर छिपाकर रख दी। इसके बावजूद भी अनेक दुकानदार पालिका प्रशासन के हत्थे चढे और उनके चालान काटे। पालिका सचिव देवेन्द्र कुमार ने दुकानदारों से आहवान किया है कि वे प्रतिबंधित पोलोथिन का इस्तेमाल न करें। पालिका प्रशासन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Comments