फिरोजपुर राजपूत के जंगलों में अज्ञात कारणों से आग लगने से किसानों का हुआ भूसे का नुकसान

Khoji NCR
2021-04-05 09:12:26

हथीन/माथुर : हथीन से सटे गांव फिरोजपुर राजपूत के जंगलों में अचानक आग लग जाने से लगभग 7-8 एकड का भूसा जलकर राख हो गया। जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पडा है। आग लगने की सूचना मिलते ही फा

यर बिग्रेड के कर्मचारी अपनी गाडी लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। पालिका चेयरमैन सुमित राजपूत ने बताया कि रीपड द्वारा भूसा निकाला जा रहा था, सम्भवतय: किसी पत्थर के आ जाने से और चिंगारी निकलने से भूसा में आग गई। तेज हवा के कारण आग जंगल में फैल गई। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि किसानों ने पहले ही अपनी गेहूं की फसल को कटवा लिया था, केवल भूसा निकालने के लिए जो अवशेष खेतों में खडे हुए थे, उन्हीं में ही आग लगी।

Comments


Upcoming News