खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह मुख्य अतिथि चौ0 ताहिर हुसैन ने विजेता व उप विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्भानित किया। आज यासीन मेव डिग्री काॅलेज, नूंह के भव्य प्राँगण में दो-दिवसीय जिलास्तरीय फ
टबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन-समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन के सुपुत्र व युवा भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यासीन मेव डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 एम आई खान, गवर्नमेंट पालीटेक्निक काॅलेज ईंडरी की असिस्टेंट प्रोफेसर व पहली मेव महिला इंजिनियर श्रीमती राहिल खान जी रहे। मुख्य अतिथि चौ0 ताहिर हुसैन ने विजेता व उप विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया तथा सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढाते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पहुंचनें पर चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट का फूलमालाओं व पगड़ी बाँधकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से हाथ-मिलाकर हौंसला बढाया। शनिवार से शुरू हुई फुटबाल प्रतियोगिता का रविवार शाम को समापन हो गया। चौ0 ताहिर हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि मेवात के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। अब युवा पढाई के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों से कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान दें, क्योंकि खेलों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि अब मेवात के बच्चे पढाई के साथ-साथ खेलों में भी अपने क्षेत्र व प्रदेश का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर रहे हैं। हुसैन ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने प्रदाश के युवाओं में खेलों को बढावा दिया है और युवा खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में भी अलग से आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं इसलिए हार से कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और जीत से कभी घमंड नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments