मुकेश कुमार हसनपु पलवल :- आपातकालीन परिस्थितियों में भी पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की ओर से रक्त और प्लेटलेट्स की सेवाए लगातार जारी है। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने
ताया कि दिवाली के पावन पर्व पर जहाँ लोग अपने घरों में दीपोत्सव मना रहे थे। वही डेंगू से पीड़ित एक युवा दिगम्बर की जान बचाने के लिए फरिश्ता बन कर आये कलसाड़ा गाँव के 19 वर्षीय नवयुवक जवाहर ने रसुलपुर चौक पर स्थित लाइफलाईन चेरिटेबल ब्लड बैंक में पहली बार प्लेटलेटस दान करके दीवाली का अमूल्य उपहार दिया और रक्तदान की मुहिम से जुड़ गये। क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने बताया कि जवाहर ने दीवाली के दिन प्लेटलेटस दान करके एक अंजान की मायुस जिंदगी में रोशनी भर दी। इस कार्य में गोविंद सिंह, नेपाल सिंह, अभिषेक, रोहतास आदि ने विशेष सहयोग किया। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था न केवल पलवल बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में भी आपातकालीन रक्तदान सेवाएं दे रही हैं। अगर किसी को रक्त की जरुरत पड़ेगी तो उनकी संस्था के सदस्य हर समय आपातकालीन रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।
Comments