मेवाती कलाकारों ने लघु फिल्म के माध्यम से उठाए मेवात क्षेत्र के ठोस मुद्दे

Khoji NCR
2021-04-05 09:04:10

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-जहाँ मेवाती कलाकार ने अपने अभिनय के माध्यम से तरह-तरह की लघु विडियो से अपनी कला को प्रदर्शित कर रहें है, वहीँ कलाकारों ने फ़िल्म के माध्यम से मेवात क्षेत्र के ठोस मु

्दों को उजागर किया है। वही वक़्क़ी अक्की की टीम अपने अभिनय के माध्यम से मेवात क्षेत्र के ठोस मुद्दे रेल,यूनिवर्सिटी, क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार,रोजगार, चार लेन रोड आदि मुद्दे को उजागर कर रही है। वही टीम के मुखिया अकील अहमद( वक़्क़ी अक्की) ने बताया कि मेवात क्षेत्र कला व संस्कृति में काफी पिछड़ा हुआ है, ऐसे में सरकार को कलाकारों के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए है, वही वक़्क़ी अक्की टीम के मुख्य कलाकार प्रदीप कुमार ने बताया कि हमने आज तक जितना भी काम किया है वो सब हम साथी कलाकारों ने मिलजुल कर किया है, हमे बाहर से कोई सहायता नही मिली,हमारी यह टीम अब तक सौ से ज़ियादा लघु फ़िल्म बना चुकी है।जिसमें हमने इस लघु फिल्म के माध्यम से क्षेत्र के ठोस मुद्दों को उजागर किया है लंबे अरसे से राज कर रहे हमारे मेवाती नेताओं ने मेवात क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर कोई खास काम नहीं किया और जब आम जनता क्षेत्र के तमाम मुद्दों को लेकर इन नेताओं से गुहार लगाती है तो बस यह बात कह कर अपना पल्ला झाड़ देते हैं हम सरकार में नहीं हम विपक्ष में बैठे हैं। अगर यही हाल रहा तो मेवात कभी भी विकसित क्षेत्र नहीं बन पाएगा और लोग क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे इस मौके पर साथी कलाकार, तैयब हुसैन बिसरू , प्रदीप कुमार, यशपाल चौहान, जतिन, कामरान सिंगारिया, शकील अहमद उमरी, चिराग गोयल, गौरव आर्य सहित कलाकार मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News