खोजी /राकेश वर्मा नुहं।आज रविवार को श्री चेतनदास गौ संवर्धन संगेल उजीना के वार्षिक उत्सव मैं। मुख्य अतिथि के रूप में रहे परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बता
ा कि। मेवात में गौ हत्या पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा चुका है। और आगे भी अंकुश पूर्ण तहअंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने अवैध खनन को लेकर कहां की हमारी सरकार ने 90% अवैध खनन को रोका है। अगर कहीं अवैध खनन की शिकायत आती है तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब पत्रकारों ने पिनगवा बस स्टैंड के बारे में पूछा तो। उन्होंने बताया कि पिनगवां कस्बे की बस स्टैंड की मांग काफी दिनों से चली आ रही है। जल्द ही पिनगवां को बस स्टैंड की सौगात दी जाएगी। इस मौके पर श्री चेतनदास गौ संवर्धन संगेल उजीना को इक्कीस लाख राज्य सरकार कोष से देने की घोषणा की।
Comments