दिन प्रतिदिन शहर में बढ़ता जा रहा है कूड़े का अंबार चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- न्यायालय के आदेश आने के बाद चार दिन होने को आए परंतु शहर में अभी तक कूड़ा नहीं उठा है कूड़ा नहीं उठने की वजह से शह
में दिन पर दिन कूड़े का अंबार लग चुका है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें पी डी पब्लिक के एमडी अनिल गोयल द्वारा न्यायालय में डंपिंग स्टेशन पर स्टे लगवाया था।जिसकी वजह से नपा प्रशासन कूड़ा उठाने में नाकामयाब साबित हो रही है और दूसरी जगह डंपिंग स्टेशन बनवाने के हक में नहीं है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी इस समस्या को लेकर चुप्पी साधे बैठा है। वहीं पी डी पब्लिक स्कूल के एमडी अनिल प्रधान का कहना है कि मेरे स्कूल में 800 बच्चे,40 टीचर व स्टॉफ हैं। मैंने डेढ़ साल पहले ही जिला उपायुक्त नूँह, उपमंडल नागरिक अधिकारी फिरोजपुर झिरका व नपा प्रशासन को बाबत समस्या से अवगत करवाया था कि मेरे स्कूल के पास बने डंपिंग स्टेशन पर मरे हुए जानवर तथा उनकी हड्डियां नपा प्रशासन के कर्मचारी डाले जाते हैं जिसकी बदबू वजह से हमारे बच्चों व स्टाफ के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें भयंकर बीमारी का भी डर रहता है। लेकिन किसी ने भी इस समस्या का समाधान नहीं किया। जिसकी वजह से मेरे स्कूल के बच्चे व स्टॉफ डंपिंग स्टेशन की बदबू की वजह से बीमार होने लगे, और स्कूल को छोड़कर जाने लगे उक्त समस्या के कारणों से न्यायालय का सहारा लिया गया। क्या कहते हैं?उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार। उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, सोमवार को उक्त जगह पर आकर डंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया जाएगा।
Comments