एलएनजेपी अस्पताल में आज टूटा रिकॉर्ड, 240 लाभार्थियों को दी गई वैक्सीन: डॉ.ममगाईं

Khoji NCR
2021-04-03 12:12:37

कुरुक्षेत्र, 3अप्रैल ( सुदेश गोयल ): लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण के 27वें दिन 240 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। यह जानकारी इस संस्

ा के चिकित्सा अधीक्षक और हृदय- छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने इस अभियान की समाप्ति पर दी।इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल प्रशासक डॉ.गुरप्रीत सिंह, कार्यकारी मेट्रन गुरमीत कौर ,नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ वैक्सीनेटर चरणजीत कौर, नर्सिंग अधिकारी डिंपल बनमाला, मंजू नैन,फार्मेसी अधिकारी संजीव सैनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सीमा अरोड़ा, नेहा सैनी, रचिता, सूचना सहायक राजेंद्र कौर, लिपिक विकास मलिक,अतुल शर्मा, राममेहर शर्मा और धीरज प्रजापत मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ.ममगाईं ने बताया कि यह अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इसके तहत आज 45 साल से अधिक आयु के 240 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया, जो आज तक का रिकॉर्ड है।इस अभियान के तहत 99 महिलाएं और141 पुरुषों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इनमें 194 लाभार्थियों को कोविशील्ड की पहली और 36 को दूसरी डोज दी गई। इसके अलावा 7 लाभार्थियों को कोवेसीन की पहलीऔर 3 को दूसरी डोज दी गई। डॉ. शैली ने इस अवसर पर बताया कि आज जिन प्रमुख लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी गई , उनमें कुरुक्षेत्र की प्रशिक्षणाधीन आई.ए.एस.अधिकारी वैशाली सिंह, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष महिपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, श्रीमती रश्मि देव शर्मा, दर्शना रानी शर्मा,वरिंदर पाल शर्मा, वरिष्ठ नागरिक भीम चावला, 88 वर्षीय बुधराज गुप्ता, 88 वर्षीया सुमित्रा,84 वर्षीय रमेश सिंह, 85 वर्षीय महेंद्र सिंह, 73 वर्षीय वेद प्रकाश, 75 वर्षीया अंगूरी देवी और 81 वर्षीया मूर्ति शामिल हैं। डॉ. शैली के मुताबिक वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना का खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं होता है। दोनों डोज के बाद भी अगर कोई संक्रमित हो जाता है,तो यह आश्चर्यजनक नहीं है। इतना जरूर है कि वैक्सीन लेने के बाद भी जिन्हें कोरोना‌ होता है; उन्हें गंभीर बीमारी नहीं होती। उन्होंने जनता से अपील की कि जब तक यह कोरोना महामारी है तब तक वैक्सीन के साथ-साथ मास्क,दो गज दूरी और बार बार हाथ धोने जैसी आदतों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना जारी रखें।

Comments


Upcoming News