हथीन/माथुर : बराय क्राइम गश्त पडताल के दौरान हथीन बस अडडा क्षेत्र में एवीटी स्टॉफ की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर एक युवक को चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर
उसके खिलाफ हथीन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एवीटी स्टॉफ के सब इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह स्टॉफ के सदस्यों के साथ बस अडडा क्षेत्र में गश्त पर थे, कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि फकरू उर्फ फारूक निवासी टीकरी ब्राहमण के पास एक चोरी की मोटरसाइकिल है, जोकि हथीन की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही स्टॉफ की टीम ने नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के कुछ ही देर पश्चात पलवल की तरफ से एक युवक मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। नाकाबंदी को देख उक्त युवक ने लगभग 15-20 कदम पहले ही मोटरसाइकिल को मोडकर वापिस भागने का प्रयास किया, जोकि सब इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने स्टॉफ के सदस्यों के साथ उसे धर दबोचा और उससे मोटरसाइकिल के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। मोटरसाइकिल के इंजन और चेसिस नम्बर साईबर शाखा से जांच कराने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल गुरूग्राम जिला अंर्तगत गांव सुखराली निवासी महेन्द्र कुमार की है। जिसका गुरूग्राम के सैक्टर 53 में 23 मार्च 2020 को चोरी का मुकदमा नम्बर 152 दर्ज है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल सहूद खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टीकरी ब्राहमण निवासी फकरू उर्फ फारूक को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों का खुलासा किया जाएगा।
Comments