सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। स्थानीय अग्रवालसभा और नगरपालिकापरिषद के चेयरमैन र
हे राजकुमार गोयल एडवोकेट ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे चरण वाला टीका आज लगवाया और टीकाकरण करने वाले स्टॉफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीकाकरण के दौरान उन्हे पता ही नही चला कि कोरोना से बचाव वाला टीका कब-कब में लग गया है। उन्होने और लोगों से भी आग्रह किया है कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वेच्छापूर्वक नागरिक अस्पताल में आकर टीकाकरण जरूर करा ले। इस टीके से शरीर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही है। अग्रवालसभा और नगरपालिकापरिषद के चेयरमैन रहे राजकुमार गोयल एडवोकेट ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हमें एकता व संयम के साथ इस महामारी को जड़ से निकाल फेंकना है, जिससे लोग सामान्य जीवन में लौट पाएंगे। उन्होने बताया कि नागरिक अस्पताल में टीकाकरण अभियान चल रहा है। आज जिन लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है, उन्हे एक स्लिप भी हाथोंहाथ दी जा रही है, जिसमें 2 संपर्क नंबर लिखे होते है। दिक्कत होने पर व्यक्ति उसमें से किसी भी नंबर पर संपर्क कर सकता है। उनमें एक नंबर वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर का है और दूसरा नंबर अतिरिक्त वैक्सीनेटर का है। टीका लगाने से पहले भी वैक्सीनेटर द्वारा टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को बताया जा रहा है कि टीका लगाते वक्त और बाद भी में मास्क पहनना जरूरी है। टीका लगाने के बाद जिसको टीका लगाया गया है, उसे आधे घंटे तक आब्जर्वेशन कक्ष में रखा जा रहा है। टीकाकरण के लिए लगाई गई टीम नेक-नीयती से बहुत ही अच्छा काम कर रही है। उन्होने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए जिनका ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है, वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस आएगा और स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय से वैक्सीन लगाने वालों की सूची वैक्सीन लगाने वाली टीम को पहले ही उपलब्ध कराई जा रही है ताकि जिनका नाम सूची में शामिल है, उन्हे वैक्सीन वाला टीका लगाया जा सके। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिक अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन वाला टीका बिल्कुल निशुल्क रूप में लगाया जा रहा है।
Comments