खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूँह के भव्य प्रांगण में आज दो दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मेवात कोकिला ज़ी सलाम टीवी चैनल में कार्यरत उद्घोषिका मुमताज खान ने किया।उन्होंन
े अपने भाषण में कहा कि खेलों से ना केवल व्यक्ति का शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक बौद्धिक और नैतिक विकास भी होता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष यासीन में डिग्री कॉलेज नूँह के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद इम्तियाज खान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा महाविद्यालय जिला में हूं मैं आयोजित किसी भी प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार रहता है। जिला यह प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से आने वाली टीमों को पानी टॉयलेट मैदान आदि किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम के मंच संचालक इतिहास प्राध्यापक अशरफ मेवाती ने बताया कि टूर्नामेंट में रहाड़ी,फिरोजपुर नमक मलाई, कोटा खंडेवला, आकेड़ा, जहटाना, नगीना, हामिद कॉलोनी,मारिया मंजिल स्कूल तथा सिटी फुटबॉल क्लब नूँह अ व ब सहित 11 टीमें भाग ले रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय करणी सेना अनु चौधरी पधारी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल खेल को देखकर मुझे बचपन के उन दिनों की याद आती है जब मैं भी स्कूली विद्यार्थी के रूप में जूडो और बैडमिंटन खेला करती थी। कार्यक्रम के आयोजक फुटबॉल प्रेमी डी पी जसवीर कुंडू ने फुटबॉल खेल को जीवित रखने के लिए प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर फुटबॉल कोच पवन, सरफराज खान, नजर मोहम्मद मलाई, पूर्वी साइंस एकेडमी से रविंद्र जी, उमर फौजी तथा शहीद हसन खाँ मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ से प्रदीप आदि अनेक फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।
Comments