उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया हरियाणावासियों का सिर ऊंचा:पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद

Khoji NCR
2021-04-03 09:22:09

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह जिला जेजेपी कार्यकारिणी द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया दुष्यंत चौटाला जी के जन्मदिन शनिवार को जेजेपी कार्यालय पर जिला नूंह जेजेपी कार्यकारिणी द्वारा उप मु

ख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जिले भर के सभी नेता शामिल हुए। जन्मदिन का केक काटने के उपरांत पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद जी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला जी ने हरियाणा और हरियाणा वासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है।आज उन्हीं की बदौलत पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा अधिक बुजुर्गों की पेंशन 2500 रुपए हरियाणा में ही है। इसके अलावा पंचायतों में महिलाओं को 50% हिस्सेदारी देकर उनका सम्मान बढ़ाया। यही नहीं, इतिहास में पहली बार 6 फसलें एमएसपी पर खरीद कर ।किसानों को खुशहाल बनाने का काम भी किया है। कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाली नूंह जेजेपी युवा टीम की सराहना करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन सहित जेजेपी जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता इकबाल जैलदार, वरिष्ठ नेता अमन अहमद,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने भी सीधा किसानों के खातों में बिना समय गवाएं फसल के भुगतान व डिपू संचालन में 33% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के फैसले की तारीफ की।युवा नेता नासिर हुसैन व इनसो जिलाध्यक्ष साकिर हुसैन ने बताया कि हरियाणवी युवाओं के लिए 75% रोजगार बिल लाकर तथा गृह जिलों में प्रतियोगी परीक्षा करा कर दुष्यंत जी ने युवाओं का दिल जीतने का काम किया है।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी कार्यकारिणी, युवा टीम व इनसो टीम ने किसान मसीहा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला जी के जन्म दिवस पर पहले केक काटा। इसके पश्चात नूंह की नई अनाज मंडी में किसान व मजदूरो को फल एवं मिठाई वितरण,कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों में मास्क वितरण,पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इस मौके पर हल्का प्रधान आस मोहम्मद, शमसुद्दीन सहित वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा,जिला अल्पसंख्यक प्रधान जान मोहम्मद,रौमी जैन, बृजपाल,सुखबीर गुर्जर सुरेंद्र,इरफान कुरैशी,न्याजू वीरशिका, इंजीनियर नाजिश,जावेद सालाहेडी,उमर सहित अनेक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News