हथीन / माथुर : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला स्वास्थ्य विभाग की मदद से हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव बामनीखेड़ा स्थित सीबर्ड लोजिसोल्युशन लिमिटेड कम्पनी
े प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद की टीम के सहयोग से 42 कर्मचारियों को टीका लगवाये। टीकाकरण कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , कम्पनी के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कम्पनी के प्रोजेक्ट हैड निमेश पत्नी सहित टीका लगवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रभारी डॉ. पंकज राज सिंह ने बताया कि टीकाकरण के बाद लोगों को साधारण बुखार आ सकता है। बुखार में घबराने की आवश्यकता नहीं है। दो- चार घंटे बाद स्वत: बुखार उतर आता है। बुखार कम करने के लिए आवश्यक दवा पारा बुखार दवाई ली जा सकती है। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल सभी को जागरुक करके बताया कि देशभर में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले को टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर के साथ समय पर टीकाकरण केंद्रों पर आकर टीके लगवाये जा सकते हैं। ताकि भविष्य में कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। उन्होंने टीकाकरण को पूरी तरह सुरक्षित बताया है और कहा कि हर लोग को अपना नम्बर आने पर बीमारी से बचाव के लिए टीका लेना अनिवार्य है। कम्पनी के निदेशकों योगेश, यश और नरेश पारीख ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कम्पनी भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करती रहेगी।इस अवसर पर सीबर्ड के उपाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी, सी.ओ. अमित सरीन, संचालन प्रबंधक विनीत, एच. आर. हैड दिव्या कपिला, डा. अजय, एएनएम ज्योति, सूचना सहायक कोमल नरुला सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments