खोजी/सुभाष कोहली। कालका। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जींद में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इसकी जानकारी आप वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी प्रवीण हुड्डा ने दी। प्रवीण हुड्डा ने बताया कि हरियाणा में तीनों काले बिलों को लेकर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल हरियाणा में किसानों के समर्थन में की जाने वाली महापंचायत में हुंकार भरेंगे। यह महापंचायत आगामी 4 अप्रेल को जींद में आयोजित की जाएगी। इन काले कानूनों की जानकारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा के प्रत्येक जिले व शहर में जाकर आम जनता से संवाद कर रहे हैं। यही नहीं, महापंचायत में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति रहे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। इस महापंचायत को लेकर प्रवीण हुड्डा स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों को महापंचायत में जाने का निमंत्रण पत्र भी बांट रहे हैं। आप नेता प्रवीण हुड्डा ने बताया कि पूरे देश मे केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए काले कृषि कानूनों को लेकर लम्बे समय से आंदोलन चल रहा है। किसान लगातार 4 महीने से टिकरी, सिंघु , गाजीपुर व अन्य बार्डरों पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं, यही नही किसान 2 डिग्री तापमान की सर्द रातों में भी सड़कों पर बने रहे। अब तक सैंकड़ों निर्दोष किसान अपनी जान की आहुति दे चुके हैं। हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संसद से लेकर सड़क तक किसानों की आवाज उठाती रही है। यही नही पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बॉर्डर पर बैठे किसानों की सेवा में लगा हुआ है। किसानों की इसी आवाज को बुलंद करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाण में पधार रहे हैं। जिसकी तैयारी में प्रवीन हुड्डा भी अपनी टीम के सदस्यों के साथ लगातार लोगों के सम्पर्क में रह कर उन्हें जींद की इस महापंचायत में जाने का न्यौता दे रहे हैं। आप वरिष्ठ नेता प्रवीण हुड्डा ने बताया कि उनके नेतृत्व में कालका व पंचकूला से उनके समर्थक व राज्य के अन्य जिलों से मित्र व रिश्तेदार भी इस महापंचायत में भाग लेंगे।
Comments