पुनहाना, कृष्ण आर्य सेवा भारती कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 188 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों
लोगों ने सेवा भारती द्वारा आयोजित इस कैंप की प्रशंसा की। सर्वप्रथम सेवा भारती के प्रधान सुभाष सिंगला द्वारा स्वयं कोरोना वैक्सीन लगवाकर कैंप की शुरुआत की। सेवा भारती के प्रधान सुभाष सिंगला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से कोई भी नुकसान नहीं है। कोरोना वैक्सीन लगवाने से जहां भविष्य में हमें कोरोना जैसी घातक बीमारियों से बचाव में मदद मिलेगी। वहीं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भी मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भ्रम या बहकावे में न आकर स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना वैक्सीन निडर होकर लगवाएं। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान महेश चंद गोयल, आर्य समाज के प्रधान सुरेंद्र आर्य, समाजसेवी धर्मवीर सैनी, सेवा भारती के जिला सचिव राजीव मंगला, मास्टर गंगाराम सहित अनेक समाजसेवियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर स्वास्थ्यकर्मी ए एन एम श्यामवती, अंजू, आंगनवाड़ी वर्कर रामवती, सार्ड ग्रुप से एमएम डालचंद व कंचन का धन्यवाद किया।
Comments