होडल, 1 अप्रैल, डोरीलाल गोला होडल कच्चा तालाब निवासी खिलाडी मुकेश कुमार नेशनल लेवल पर पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल अपने जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे पहले मुकेश क
मार ने जिला स्तरीय व स्टेट स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। गोल्ड मैडल हासिल करने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक उदयभान ने उन्हें बधाई व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया है। होडल कच्चा तालाब निवासी खिलाडी मुकेश कुमार के पिता स्व. रामप्रसाद 2010 में निधन हो गया था। उसके बाद से ही मुकेश कुमार के कंधों पर पूरे घर की जिम्मेंदारी आ गई। घर व भाई-बहनों की जिम्मेंदारी कंधों पर होने के बावजूद भी मुकेश कुमार ने अपनी मेहनत नहीं छोडी। मुकेश कुमार सेशन कोर्ट पलवल में कार्यरत होने के बावजूद भी अपनी पॉवरलिफ्टिंग लगातार जारी रखी। मैडल हासिल करने के अपने सपने को बरकरार रखते हुए मुकेश कुमार नौकरी के साथ-साथ महाकाल स्पेर्टस एकडमी धौलागढ में महिला कोच योगेश चौधरी की देखरेख में अपनी मेहनत बरकरार रखी। मुकेश कुमार ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया। उसके बाद स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने के बाद भिवानी लौहारू में दो सिल्वर मैडल हासिल किए। अब मुकेश कुमार ने पश्चिम बंगाल में आयोजित नेशनल पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 52 किलाग्राम भार में गोल्ड मैडल हासिल कर अपने जिले, क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। मुकेश कुमार ने बताया कि वह आगामी छह महीने बाद भारत देश की ओर से किर्गिजस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैडल हासिल कर अपने देश का नाम रोशन करेंगे। पूर्व विधायक ने खिलाडी मुकेश कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि हमें इन खिलाडियों को हौसला बढाना चाहिए जिससे की अन्य खिलाडियों में छीपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आए। इस मौके पर वार्ड पार्षद देवेश कुमार, हेतराम पहलवान, राजेंद्र नंबरदार के अलावा अन्य लोगों ने मुकेश कुमार को बधाई दी हैं।
Comments