चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- सड़कों व गलियों में लगातार दो दिनों से कूड़े व गंदगीओं के ढेर लगे हुए हैं जिसकी वजह से लोगों में दुकानदारों का भारी बदबू के मारे जीना दूभर हुआ पड़ा है। जिसमें लाल क
आं चौक, चोपड़ा बाजार, सब्जी मंडी के पास, बस स्टैंड तथा मुख्य जगहों पर कूड़े के ढेर लगने से जहरीले मक्खी मच्छर कीड़े पनपने लगे हैं जोकि खाद्य सामग्रियों के ऊपर बैठते हैं जिसकी वजह से कोई ना कोई बीमारी लोगों के लग सकती है। दो दिन से नगरपालिका के ट्रैक्टर टेंपो भी इस कूड़े को नहीं उठाने आ रहे हैं। जब नपा प्रशासन से इस बाबत समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया एक मनोनीत पार्षद द्वारा डंपिंग स्टेशन पर कूड़ा ना डालने के लिए उस उक्त व्यक्ति ने स्टे ले लिया है। जिसकी वजह से नगर पालिका ने अपने ट्रैक्टर व टेंपो नगर पालिका परिसर में खड़े कर दिए हैं। नपा प्रशासन का यह भी कहना है जो स्टे आर्डर लिया हुआ है वह 20 अप्रैल तक मान्य है उसके बाद माननीय न्यायालय क्या फैसला देती है तभी इस कूड़े का निदान हो पाएगा आपको बताते चलें बरसो पुराने शहर से दूर दूध की घाटी में सरकार द्वारा वर्षों पहले आयुक्त नूँँह द्वारा इस जगह को चिन्हित किया गया उसके बाद नगर पालिका ने लाखों रुपए की लागत से इस डंपिंग स्टेशन की चारदीवारी करा कर डंपिंग स्टेशन को बनाया था जिसमें बरसों से शहर का कूड़ा इसी डंपिंग स्टेशन में गिरता है मगर मनोनीत पार्षद द्वारा माननीय न्यायालय से स्टे आर्डर लेने के बाद अब वहां पर कूड़ा डालना नामुमकिन हो गया है। वहीं शहर के मौजिज लोग दिनेश बंसल, कुणाल बंसल, खुशाल, महेश चंद शर्मा, मुरारी लाल ने बताया कि अगर यही हाल चलता रहा तो शहर में गंदगी गंदगी विकट रूप धारण कर लेगी विभिन्न बीमारियां खेलनी शुरू हो जाएंगी नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए मोहल्ले व गलियों में पड़े कूड़े को जल्द से जल्द उठाया जाए। क्या कहते हैं?नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर। एक मनोनीत पार्षद द्वारा डंपिंग स्टेशन पर माननीय न्यायालय द्वारा कूड़ा ना डालने का स्टे ले लिया है हमने अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले में अवगत करा दिया गया है। जल्द से जल्द छुटकारा दिलाया जाएगा।
Comments