खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूह जनपद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय नूह की 384 छात्राओ ने अबकी बार हजरत बेगम महल, नेशनल स्कॉलर्शिप , अंबेडकर मेधावी योजना की छात्रव्रती मिली है। बालि
ाओ एवं अभिभावकों को आज छात्रव्रती की राशि खाते मे देखने पर खुशी की लहर देखी गयी । छात्रव्रती योजना के नोडेल अधिकारी डॉक्टर मोहम्म्द जुनेद एवं कॉमर्स प्राध्यापक दिनेश गोयल ने बताया की इस वर्ष 600 के करीब छात्राओ ने इन विभिन्न योजनाओ के लिए आवेदन किया था जिसमे से अलपसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हजरत बेगम महल छात्रव्रती योजना के तहत 124 छात्राओ का चयन किया है इसके अतिरिक्त 110 छात्राओ को नेशनल स्कॉलर्शिप छात्रव्रती योजना के तहत और लगभग 50 छात्राओ को अंबेडकर मेधावी योजना से लाभ मिला है । ज्ञात हो की इसी विध्यालय की वर्ष 2020 मे 196 छात्राओ को तेरह लाख चालीस हजार और वर्ष 2019 मे 100 लड़कियो को छ लाख रुपया की छात्रव्रती मिली थी जिससे विध्यालय मे बालिकाओ का नामांक्न बढ़ता जा रहा है । पिछले तीन सालो के नामांक्न को देखे तो बालिकाओ की संख्या 574 से सीधे 997 तक पहुँच चुकी है । स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान मुबारिक खान,सदस्य हनीफ, उमरडीन, भोला, ममता , कमलेश आदि दर्जनो अभिभावकों ने विध्यालय प्रशासन एवं मुखिया का इसके लिए धन्यवाद किया । स्कूल प्राचार्य श्री सददीक अहमद ने छात्रव्रती प्राप्त करने वाली सभी छात्राओ को बधाई दी । उन्होने बताया की शिक्षा के क्षेत्र मे सबसे पिछड़ा हुए जिले मेवात मे आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्राओ को शिक्षा ग्रहण करने मे छात्रव्रती से मिली ये राशि काफी मददगार होगी । अब किसी भी तरह पैसे के अभाव मे बालिकाए अपनी शिक्षा को नही रोक पाएगी उनकी हर समय कोशिश रहती है की वो किसी न किसी तरह विध्यर्थियों की मदद करे। इस अवसर पर सुमन मलिक, हैडमास्टर मोहम्म्द हारून, , महमूद खान , ममता यादव , सरोज , मोहिंदरी, इन्दु बाला , रवि प्रकाश ,अजय , संजीव ,नितिन अजरा खान , शमीम , हिमशिखा, रविंदर कुमार, भावना सहित अनेकों बालिकाए मौजूद रहे,
Comments