खोजी/सुभाष कोहली। कालका। देश मे 1 अप्रैल से 45 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। अब तक हेल्थ फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से ऊपर गम्भीर बीमारियों व
ले और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग ही टीका लगवा पा रहे थे। इसी कड़ी में पूर्व जिला उपाध्यक्ष गगन सिंह चौहान ने कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगवाया और लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। चौहान का कहना है कि जिले में कोरोना के मरीजों के बढ़ने के साथ ही अब कोविशील्ड लगवाने वालों की संख्या में तेजी आ ही है। चौहान ने लोगों से बढ़चढ़ कर वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। चौहान का कहना है कि डॉक्टरों के मुताबिक यह टीका पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित है। इससे किसी को भी घबराने और चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Comments