दुकान में घुसकर सामुहिक रुप से मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार ।

Khoji NCR
2021-04-01 09:55:52

दुकान में घुसकर सामुहिक रुप से मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने दुकान में घुसकर सामुहिक रुप से मारपीट करने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार। थाना सदर थानेस

पुलिस कुरुक्षेत्र ने दुकान में घुसकर सामुहिक रुप से मारपीट करने के आरोप में संजु उर्फ संजय पुत्र देशराज, सुनील कुमार उर्फ बुधा राम व विशाल पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासीयान उमरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2021 को गौरव पुत्र राम प्रकाश वासी उमरी ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि उसकी व उसके बडे भाई पंकज की इन्द्री रोड उमरी पर मोबाईल की दुकान है। दिनांक 29 मार्च 2021 को वह अपनी दूकान मे अपने भाई पकंज के साथ बैठा था। दोपहर के समय विशाल, चिल्ली व बुधू उसकी दूकान पर आये। जिन्होंने दुकान में बैठने की बात की। उनका खुन निकला देखकर उसने दुकान में बैठने से मना कर दिया । जिस बात से नाराज होकर वह हमें जान से मारने की धमकी देकर चले गये। उसने सोचा की वैसे ही कह कर गये हैं। शाम के समय वह उपने भाई पंकज व राहुल के साथ दुकान में बैठा था। उसी समय विशाल, प्रदीप पुत्र मांगे राम, चिल्ली पुत्र सुभाष, सन्जू, वुधू व 5/6 अन्य साथियों ने उन तीनों भाईयों पर दूकान में घुसकर मारपीट करने लगे व चाकु व सुआ आदि से हमला कर दिया । उसके बचाव-बचाव का शोर करने पर वह जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गये । जिसके बाद उसने व उसके भाईयों ने सी.एच.सी मथाना से इलाज करवाया । उसके बाद उनको सरकारी हस्पताल कुरुक्षेत्र में रैफर कर दिया । जिसके ब्यान पर थाना सदर थानेसर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हवलदार प्रदीप कुमार को सौंपी गई। हवलदार प्रदीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरजीत व हवलदार सुरेन्द्र सिंहकी टीम ने आरोपी संजु उर्फ संजय पुत्र देशराज, सुनील कुमार उर्फ बुधा राम व विशाल पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासीयान उमरी को गिरफ्तार कर लिया। माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया।

Comments


Upcoming News