उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में दिए युवाओं को संगठन मजबूत करने के निर्देश: जिलाध्यक्ष वसीम अहमद

Khoji NCR
2021-04-01 09:41:01

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नए व कर्मठ साथियों को जोड़ने से लेकर कार्यकर्ताओं के बारे में लिया फीडबैक नूंह जिले के युवा जिला प्रधान वसीम अहमद ने चंडीगढ़ से लौटने के उपरांत बताया कि उप मुख्य

मंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार शाम को हरियाणा के सभी जिले के युवा प्रधानों को बुलाकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग ली।मीटिंग में सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शामिल हुए।इस मीटिंग में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी जिला प्रधानों से अलग-अलग बातचीत कर जिले के कार्यकर्ताओं की कार्यशैली व उनका फीडबैक लेने का काम किया। इसके अलावा संगठन को मजबूत करने के लिए युवा साथियों को सुझाव दिए।संगठन को और मजबूत करने की अपील भी की। युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि हमने उपमुख्यमंत्री को पूरा आश्वस्त किया है कि नए,कर्मठ और पुराने विश्वसनीय साथियों को जोड़ने का काम मेवात की युवा टीम करेगी। आज प्रदेश के साथ-साथ मेवात में भी ज्यादातर युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा बुढ़ापा पेंशन ₹500 बढ़ाकर ₹2500 करना,प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का 75% हरियाणवी युवा आरक्षण व एमएसपी पर नई फसल खरीद करने जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्यों व योजनाओं के कायल है। दुष्यंत चौटाला जी की दूरदर्शिता से प्रभावित होकर ज्यादातर युवा आज जेजेपी के झंडे तले काम करने को तैयार है।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि युवा टीम को प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह,युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान तथा चंडीगढ़ कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने भी संबोधित करते हुए युवाओं को मजबूती से काम कर जेजेपी का झंडा बुलंद करने की बात कही।साथ ही संगठन को चलाने के गुर भी सिखाए। युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद के साथ मेवात से सुखबीर गुर्जर, बृजपाल, डॉक्टर जावेद सहित कई साथी चंडीगढ़ पहुंचे।

Comments


Upcoming News