राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने 'स्मृति के फूल' नामक पुस्तक का किया विमोचन।

Khoji NCR
2021-04-01 09:37:50

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने रामपाल खासपुरिया द्वारा लिखित 'स्मृति के फूल' नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रोफेसर राकेश

गोयल, प्रोफेसर कुलदीप बेनीवाल, प्रोफेसर कुलदीप थिंद, प्रोफेसर प्रेम मेहता, प्रोफेसर डॉक्टर बिन्दुु, प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर डॉक्टर यशवीर भी मौजूद रहे। पुस्तक के लेखक राजकीय महाविद्यालय कालका में वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे तथा 2015 में यहीं से सेवानिवृत्त हुए। लेखक रामपाल खासपुरिया ने अपनी पुस्तक 'स्मृति के फूल' में राजकीय महाविद्यालय कालका से सेवानिवृत्त हुए प्राचार्या प्राध्यापक या अन्य कार्यालय स्टाफ के सदस्यों के प्रति अपने भावों को अभिव्यक्त किया है। रामपाल खासपुरिया ने पुस्तक के आरंभ में स्वयं लिखा कि उन्होंने 'स्मृति के फूल' नामक पुस्तक को अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त स्टाफ के सम्मानार्थ वर्तमान महाविद्यालय परिवार को समर्पित किया है। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने व समस्त महाविद्यालय की ओर से रामपाल खासपुरिया को शुभकामनाएं दी व उनके अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की।

Comments


Upcoming News