सेवा का दूसरा नाम है कोरोना योद्धा बेदी परिवार : राजेश गोयल

Khoji NCR
2021-03-30 12:28:55

सोहना अशोक गर्ग चाहे देश की आज़ादी की बात हो या देश पर कोरोना जैसी कोई भी आपदा हो बेदी परिवार एक ऐसा परिवार है जो हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़ा मिलता है। व्यापार सेल के जिला चेयरमैन राजेश गोयल ने ब

ताया कि जब से हमने होस सम्भाला ओर इतिहास सुना है तो बेदी परिवार एक ऐसा परिवार देखा और सुना है जो हर मौके पर जनसेवा के लिए खड़ा रहता है अब कल की ही बात लो जब सभी लोग होली के त्योहार में मग्न थे तो बेदी परिवार भिवाड़ी मिलकपुर राजस्थान स्थित बाबा मोहन राम मंदिर में जा रहे भक्तों के लिए प्रशाद बनाने में व खिलाने में मग्न था। अवसर को अवसर में बदल देने वाला परिवार है और सबसे बड़ी बात परिवार के प्रत्येक सदस्यों में देश के प्रति जान न्यौछावर करने की भावना है। परंतु हमारे छेत्र का दुर्भाग्य ही समझो जो ऐसे जनसेवक को सेवा करने का मौका ही नही देते हमने देखा ये वही बेदी है जो जनता के हित के लिए तावड़ू की तरक्की के रास्ते खुलवाने के लिए अपनी ही सरकार से भिड़ गए थे और यंही तक नही जनता की मांग मनवाने के लिए अपनी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर भी बैठ गए थे और तत्कालीन सरकार को ये बात माननी पड़ी व सत्रह अगस्त दो हज़ार चौदह को स्पेशल कि कैबिनेट की मीटिंग बुलानी पड़ी और ये अनाउंस करवाया की तावड़ू गुड़गांव जिले में मिला दिया गया। क्या कोई नेता ऐसा कर सकता है जो सत्ता में भागेदारी होते हुए भी सरकार से लड़ाई लड़ सके। ओर आज भी बेदी भाई जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहते हैं सैल्यूट है ऐसे देशभक्त परिवार को जो निस्वार्थ जनसेवा में लगे रहते हैं।

Comments


Upcoming News