खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। अग्रवाल धर्मशाला तावडू़ में दिव्यांगजनों को मेडिकल उपकरण, उनकी शारीरिक एसेसमेंट सहित कोरोना वैक्सीनेशन, रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर क
उद्घाटन उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम डॉ. नरेश कुमार ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में आठ प्रकार विशाल कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग हजार लोगों ने भाग लिया। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कैंप को संबोधित करते हुए कहा कि तावडू के लोगों की काफी समय से मांग थी कि उनके शहर एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाए। जिसको आज जिला प्रशासन ने पूरा किया और एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि अब जिले में लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विभाग यह योजना लाया है कि जिले के प्रत्येक गांव में एक दिन -एक हेल्थ चेकअप कैंप लगेगा। उपायुक्त ने कहा कि इस कैंप में हेल्थ चेकअप के अलावा आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी को अब नोडल एजेंसी बना दिया गया है। जिसके तहत सीएसआर फंड से जनकल्याण के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए कुछ योजनाएं चालू कर रखी है। वहीं जल्द ही वह फतेहाबाद जिले के मेंटल रिहैबिलिटेशन सेंटर की तर्ज पर नूंह जिले में भी यह सेंटर जल्द बनाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिले में रक्तदाताओं की कोई कमी नही है, जिले के लोग ऐसे पुण्य कार्य में बढचढ़ कर भाग लेते है। उन्होंने रक्तदाओं का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती बल्कि हमारे शरीर में नए रक्त का संचार होने से शरीर में आने वाली बिमारियों की सभावनाएं कम होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के द्वारा एकत्रित किए गए रक्त से किसी का अमूल्य जीवन बच सकता है। इसलिए हमें चाहिए कि समय-समय पर रक्त कर दूसरों का जीवन बचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जॉच शिविर एस.एच.के.एम, नल्हड़ के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी. विशेषज्ञ एवं हडडी रोग विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क जॉच एवं दवाईयॉ उपलब्ध करवाई जायेंगी। ऐबल चैरीटेबल ट्रस्ट, पलवल के माध्यम से नेत्र जॉच शिविर का आयोजन भी उक्त शिविर स्थल पर किया जायेगा। जिसमें जॉच उपरान्त निशुल्क दवाईया एवं चश्में प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन कार्यरत है व इस दिशा में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। नेशनल हैंडीक्राफ्ट कॉरपोरेशन की ओर से भी दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ कई योजनाएं क्रियान्वित हैं। जिसमें दिव्यांगजनों को लोन की सहायता व उनका सेटअप करने की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से पेंशनधारकों को अब सर्टिफिकेट बनवाने की एवज में सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब घर बैठे ही उनका कार्य होगा। जिला रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि कैंप में 70 दिव्यांगों को उपकरण के लि एसेसमेंट हुआ है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इन दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण रेडक्रॉस द्वारा दिए जाएंगे। वहीं कैंप में 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और उपायुक्त द्वारा उपस्थित रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि टीम नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज की टीम डॉक्टर तनमई ने कान गले के 54 मरीजों की जांच की गई। वहीं 313 लोगों ने आंखों की जांच कराई। आयुष विभाग से डा. यशवीर आयुष, डा. मनोज द्वारा भी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने आने वालेे लोगों को आयुर्वेदिक दबाई भी फ्री में उपल्बध कराई। डा. मुबीन ने बताया 286 लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई जिसमें 34 लोगों को ऑपरेशन करने की हिदायत दी गई इनके ऑपरेशन पलवल एबल धर्मार्थ हस्पताल के अंदर फ्री में किए जाएंगे लेंस भी फ्री में डालेगा चश्मे भी फ्री में दिए जाएंगे दवाइयों तक का खर्चा फ्री में होगा महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविता ने बताया कि लगभग 27 महिलाओं ने अपनी जांच कराई, डॉक्टर हिमांशु ने बताया कम सुनने वाले 25 लोगों ने अपने कानों की जांच कराई जिनमें 15 लोगों को सुनने वाली मशीन दी जाएगी। कैंप में रक्तदान करने वालों को हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद की ओर से सर्टिफिकेट जारी किया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार शालिनी, नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग, आशीष गर्ग मनीष गर्ग, पार्षद ज्ञानी राम वर्मा जोगिंदर सिंह वाइस चेयरमैन कल्लू भाई पार्षद नरेश रेडक्रॉस के डीटीओ एचएस कुंडू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा , जगदीश मेेंहदीरत्ता, अजीत रोहिल्ला, लायंस क्लब से जुड़े गोविंद चांदना, मुकेश शर्मा धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व पार्षद जगदीश मेहंदी रत्ता वरिष्ठ समाजसेवी, आनंद अग्रवाल व अशोक वासुदेव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Comments