1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की फसल की खरीद के संबंध में मंडियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस ने किए व्यापक प्रबंध

Khoji NCR
2021-03-30 11:22:39

1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की फसल की खरीद के संबंध में मंडियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस ने किए व्यापक प्रबंध हथीन, माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल से व

िभिन्न एजेंसियों द्वारा की जाने वाली गेहूं की खरीद के संबंध में मंडी तथा किसानों की उचित सुरक्षा के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक शदीपक गहलावत के आदेशानुसार जिले में मुस्तैदी बरती जा रही है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सतर्कता के साथ अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने के आदेश जारी किए गए हैं साथ ही मंडियों में रात्रि गश्त बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। मंडी एवं किसानों की सुरक्षा को देखते हुए जिलें भर में आठ अंतर जिला तथा पांच अंतर राज्य नाके स्थापित किए गए हैं प्रत्येक थाना व चौकियों के प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली मंडी मे लगातार गश्त व निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं प्रत्येक मंडी में मोबाइल पीसीआर एवं राइडर की विशेष तौर पर पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी किसान, मंडी संचालक एवं खरीद एजेंसी संचालक को कोई असुविधा ना हो, मंडी के आसपास भीड़ भाड़ ना हो इसलिए यातायात प्रबंधन भी अलग से किया गया है

Comments


Upcoming News