धूमधाम से मनाई गई होली व धुलैंड़ी।

Khoji NCR
2021-03-30 10:58:06

पुन्हाना, कृष्ण आर्य प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के प्रतीक रंगों के पर्व होली व धुलैंडी बड़े हीं धूमधाम से मनाई गई। रविवार को होलिका दहन के साथ होली पर्व के जश्न की शुरूआत हुई और सोमवार को रंग व

ुलाल के साथ युवाओं व नौजवानों ने होली उत्सव का आनन्द लिया। सरकार और प्रशासन के लगातार निर्देशों के बाद लोगों ने सावधानी पूर्वक होली खेलते हुए पर्व मनाया। लोगों ने एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाते हुए सभी मतभेदों को भुलाकर होली की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का प्रतीक होली पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य व समृद्वि लाए। रविवार को रात्रि के समय लोगों द्वारा सामूहिक रूप से होलिका दहन करके पर्व की शुरूआत की गई, होलिका दहन से पूर्व दिन में महिलाऐं पूजन करती है। इस दौरान लोगो ने अपने घरों पर भी होलिका दहन का आयोजन किया। लोगों ने इस दौरान जहां एक-दूसरे को होली पर्व की बधाईयां दी। सोमवार सुबह हीं छोटे-छोटे बच्चे हाथों में नए नए डिज़ाईनों की पिचकारियों के साथ घरों से निकलने शुरू हो गए और होली रे रसिया व होली है के गीतों के साथ रंग-बिरंगे अंदाज में नाचते-गाते नजर आए। लोगों ने दुकानों से रंग-गुलाल खरीदकर एक-दूसरें को रंग लगाकर बधाईयां दी। शाम के समय मिठाईयां बांटने का सिलसिला शुरू हो गया और लोगों ने अपने मित्रगण, रिश्तेदार व भाईयों को मिठाईयां भेजकर पर्व की खुशियां सांझा की। होली पर्व हिन्दूओं का पवित्र त्यौहार है, देश भर में सभी धर्मो के लोगों द्वारा होली पर्व मनाया जाता है। युवाओं में दिखा कपड़े फाडऩे का क्रेज: हर बार की भंाति युवाओं में होली खेलने के दौरान आपस में कपड़े फाडऩे का के्रज दिखाई दिया। युवाओं की टोली हाथों में रंग व सिर पर टोपी पहनकर एक दूसरे की शर्ट व पेन्ट फाडते नजर आए। नशे का किया पूरा सेवन: होली के पर्व को पूरी धूमधाम से मनाने में युवा नौजवानों ने नशे का पूरा सेवन करते हुए जमकर आनन्द लिया। ऐसे में जहां भांग के पकौड़े व ठण्ड़ाई ने युवाओं को होली के गीतों पर झुमाया, वहीं देशी व अंग्रेजी शराब का जमकर सेवन किया गया। ऐसे में लोगों ने पूरे नशे का सेवन करते हुए होली का आनन्द लिया। ऐसे में अवैध शराब की भी जमकर बिक्री हुई। पूरे शांति एवं हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया गया।

Comments


Upcoming News