चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-घर से एटीएम काडऱ् चुराकर फर्जी तरीके से उन एटीएम के माध्यम से खातों में छेड़छाड़ करके दूसरे राज्यों के लोगों से लाखों रूपये डलवाकर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश
ें आया है। पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्यवाहीं शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जल्द हीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त शाहरूख पुत्र इस्लाम निवासी वार्ड न. पांच मेव मौहल्ला पुन्हाना ने बताया कि आमिर उर्फ हथौड़ा पुत्र हारून व मौसिम पुत्र समसू निवासी पिपरौली उसके दोस्त है जो बीतीं 17 फरवरी को उसके घर आए और मेरे घर से मेरे, मेरे चचेरे भाई आरीफ व मेरी भाभी आरस्तुन पत्नी इन्ताज के एचड़ीएफसी बैंक के एटीएम को चुराकर ले गए। पता लगने पर जब इनसे एटीएम कॉर्ड वापस मांगे तो उन्होंनें कॉर्ड देने से साफ इन्कार कर दिया। शक होने पर जब 26 फरवरी को बैंक में जाकर तीनों के खातों की स्टेटमेंट देखी तो पाया कि तीनों खातों से छेड़छाड़ करके फर्जी तरीके से हमारें मोबाईल नम्बर हटाकर अपने मोबाईल नम्बर खातों से जोडक़र दूसरे राज्यों के लोगों से लाखो रूपये ड़लवाकर लेन-देन किया हुआ है। पीडि़त ने बताया कि उक्त दोनो युवकों ने हमारें एटीएम के माध्यम से फर्जी तरीके से हमारे बैंक खातों में छेड़छाड़ करके अपने मोबाईल नम्बर ड़ालकर गलत तरीके से प्रयोग किया है। जिसमें उन्हें आशंका है कि दोनो युवकों ने दूसरे राज्यों के लोगों के साथ ठगी करके उनसे हमारें खातों में रूपये मंगवाकर लाखो रूपये का गोलमाल किया है। पीडि़त ने बताया कि उनके एक खातें से लगभग साढ़े सत्रह व दो खातों से लगभग चार लाख रूपये के लेन देने किए गए है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिटी चौकी प्रभारी हरदेव सिंह का कहना है कि पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments