त्रिवेणी गौशाला और भमरौला गांव की चौपाल पर किया यज्ञ का आयोजन

Khoji NCR
2021-03-30 08:27:29

हथीन/माथुर : होली के पावन पर्व पर त्रिवेणी गौशाला गहलब में मासिक बैठक व प्रत्येक मास के आखरी रविवार को किए जाने वाला यज्ञ किया गया। जिसमें सभी गौ भक्तों ने आहुतियां लगाई और मासिक बैठक व आय-व्यय

का ब्यौरा दिया गया और संकल्प लिया कि हम पूरी ईमानदारी से इस गौशाला को बहुत अच्छे ढंग से चलाएंगे। भारत स्वाभिमान के हथीन तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गौशाला समिति के प्रधान नरवीर ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। समिति के अन्य सदस्यों में सुनी, शिवकुमार, योगेंद्र, राजेश सम्मिलित रहे और अन्य सदस्यों में जयपाल, उदयपाल, किशन फौजी, बिल्लू और अन्य ग्रामीणों ने भी आहुति दी। दूसरी तरफ वहीं गांव भमरौला जोगी की चौपाल पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामवासियों ने आहुति लगाई और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और कहा गया कि आपसी द्वेष और मतभेदों को भुलाकर नए सिरे से हम प्रेम पूर्वक एक दूसरे के साथ मिलकर के समाज के उत्थान का कार्य करेंगे, क्योंकि होली का पर्व हमें यही शिक्षा देता है कि हमारे अंदर जो द्वेष भावना या और भी कोई दूसरी तरह के विकार पैदा हुए हैं, उन सब को भूलाते हुए नए सिरे से जिंदगी जिएं। इस अवसर पर दयोजी राम मास्टर, रघुवीर पंडित, रंजीत, श्यामवीर, आजादी, डॉक्टर अजय, गौरव फौजी, रोहतास, रविंदर सहित युवा व बच्चों ने यज्ञ में आहुति देकर होली की शुभकामनाएं दी।

Comments


Upcoming News