हथीन/माथुर : होली के पावन अवसर पर नागरिक अस्पताल पलवल में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने सभी कोरोना योद्धाओ के सम्मान में अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को सुरक्षा मास्क और फल वितरित किये
। कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर विकास मित्तल ने कोरोना योद्धाओ को धन्यवाद करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि पिछले एक साल में स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली पंक्ति में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी है। इस दौरान कई डॉक्टर और नर्स संक्रमित भी हुए। अपनी और परिवार की चिंता किए बगैर वह मरीजों की सेवा करते रहे। महामारी ने कई बार विकराल रूप भी दिखाया, लेकिन कोरोना योद्धाओं के हौसलों के सामने वह भी पस्त हो गई। अल्पना मित्तल ने भी सभी को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना योद्धा अभी भी दिन रात कोरोना से बचाव में लगे हुए हैं। हम सबकी जिम्मेदारी बनती हैं कि कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग देकर कोरोना को दूर भगाये और साथ ही अगर आप बीमार हैं तो दूसरों को संक्रमित न करें और अगर आप स्वस्थ हैं तो दूसरों से संक्रमित न हो, इसके लिए ज़रूरी है कि आप घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर पहनें। इस अवसर संस्था के सदस्य रुद्र, विकल्प, जगदीश, मुकुल, अमित, उर्मिला, विवेक, चिक्की आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Comments