कंसाली हत्याकांड में 22 आरोपियों में सरपंच समेत 22 नामजद चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-कंसाली गांव के हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरपंच अभी भी फरार है जबकि पुलिस की कार्रवाई पर पीड़ितों में रार है।
क्योंकि नगीना पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने के लिए तफ्तीश करने का खेल खेलने जा रही है जिसको लेकर कंसाली गांव के पीड़ित के परिजनों ने पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, क्राइम ब्रांच, प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को फिरोजपुर झिरका के डीएसपी कंसाली गांव पहुंचे और मौका वारदात का मुआयना किया। इसी 19 मार्च हुए हत्याकांड में अब तक नगीना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।किंतु पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिसके कारण पुलिस की कार्यवाही पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं। असलियत यह है कि पीड़ित परिवार लगातार कर कह रहा है कि मुख्य आरोपी ने मृतक मजीद की जमीन में पानी का टैंकर खुदवाया। मजीद ने ऐसा करने से मुख्य आरोपी को रोका था लेकिन सरपंच ने वोट पाने के लिए उसके भाई को भड़का दिया जिस दिन झगड़ा हुआ उस दिन सरपंच व उसका परिवार भी मौके पर था। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें मजीद को लोग लठ मार रहे हैं और साइड में कंसाली गांव का आरोपी भी खड़ा हुआ है। झगड़े में नगीना पुलिस ने मत्तन, हाजर, माजिद, शरीफ, जकरिया, तोफिक, साबिर, उस्मान, कंसाली गांव का सरपंच अल्ताफ, सद्दीक, हनीफ, अलीमुद्दीन, रुकमुद्दीन, अब्बास, मुफीद, शाहिना, समीना, उमर, अरफीना, बसीरी, वाहिद व कसम आदि लोगों को मजीद की हत्या में आरोपी बनाया है। नगीना के थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि अभी 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इन 22 आरोपियों में कंसाली गांव का सरपंच और उसका पिता भी नामजद है। जबकि पीड़ित परिवार बता रहा है कि सरपंच ने ही इस दिन झगड़ा करवाया और वह मौके पर मौजूद था। वही नगीना थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया की पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा पुलिस प्रशासन उसके साथ है अभी अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
Comments