हथीन / माथुर : स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ सुषमा चौधरी ने जानकारी दी कि डॉक्टर ब्रहमदीप सिंह सिविल सर्जन पलवल को खुफिया सूत्रों से पता चला कि फरीदाबाद में पर्वतीय कॉलोनी में अवैध तरीके से
र्भपात किये जा रहे हैंं I उन्होंने तुरंत प्रभाव से एक टीम का गठन किया गया I स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने बुधवार को पर्वर्तीय कॉलोनी में अवैध तरीके से चल रहे भ्रूण जाँच केंद्र पर छापा मार कर गर्भपात करने वाले उपकरण एवं इंजेक्शन बरामद किये है I विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा I छापा मारने के बाद क्लिनिक से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है I रैकेट में और लोगों के शामिल होने की सम्भावना है, जिसकी जाँच की जा रही है I पलवल स्वास्थ्य विभाग में शिकायत के आधार पर कार्यवाही की है I विभाग को पता लगा कि पर्वर्तीय कॉलोनी में अवैध तरीके से गर्भपात करने वाला एक गिरोह सक्रीय है जो एक क्लिनिक पर इस काम को अंजाम देता है I शिकायत के आधार पर पलवल से डॉ नीरज, डॉ प्रियंका और क्रिशन गर्ग व फरीदाबाद से पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ हरीश आर्य की टीम ने क्लिनिक पर छापा मारा I इससे पूर्व एक महिला को छापा मारने के लिए फर्जी ग्राहक के तौर पर तैयार किया गया I महिला गर्भवती बनकर क्लिनिक संचालिका के पास गई और गर्भपात से सम्बंधित सभी बात कर पैसे जमा करा दिए I इस दौरान महिला ने टीम को इशारा कर दिया I टीम ने मौके पर पहुँच कर छापा मार दिया I टीम ने वह पैसे भी बरामद किये है जो महिला को दिए गये थे I महिला को दिए नोटों के सीरियल नम्बर अधिकारीयों ने अपने पास लिख लिए थे I महिला के पास से कोई भी कोई भी डिग्री बरामद नहीं हुई है I डॉ हरीश आर्य ने बताया कि महिला के पास बीएमएस की डिग्री थी I मौके से सभी समान को जब्त कर लिया गया है इस मामले को थाना सारन में केस दर्ज किया गया है I
Comments