खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह 27 मार्च उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जिलावासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को कोरोना से बचाव के साथ घर पर ही मनाने की अपील की
उन्होंने होली पर्व पर जिलावासियों को दिए अपने संदेश में कहा कि होली रंगो का त्यौहार है, जो हमें समाज में एकता व भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी होली पर्व को मनाते समय पूरी सावधानी बरतें और कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए घर पर ही रहकर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। सभी जिलावासी एकता व भाईचारे के प्रतीक होली पर्व पर कोरोना महामारी को हराने के लिए हर नागरिक अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें। उन्होंने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है, जिसे मिलजुल कर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि होली का त्यौहार जिलवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए, जिससे जिला सुख व समृद्धशाली हो।
Comments