मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गेंहू उठान और सडक़ सुरक्षा के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य को लेकर दिए दिशा-निर्देश:

Khoji NCR
2021-03-27 10:48:09

5 व 6 अप्रैल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा का पोर्टल रहेगा खुला, किसानों से अनुरोध वे करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन: मुख्यमंत्री खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार को वीडियो का

फ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ गेंहू के उठान, रोड़ सेफ्टी और परिवार पहचान पत्र को लेकर बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने मुख्यमंत्री के समक्ष अनुरोध किया कि गेंहू के उठान का समय 5 बजे से बढ़ाकर 8 बजे किया जाए जिससे गेंहू की लोडिंग ज्यादा से ज्यादा हो ताकि मण्डियों में गेंहू आवक की समस्या ना हो। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय बढ़ाकर 8 बजे किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मण्डियों में अपनी फसल लाने के लिए कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिए। बिजली, पानी से लेकर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। । उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि केएमपी रोड के पास कोई ट्रांमा सेंटर नही है व दिल्ली अलवर रोड पर ट्रक व डंपर ज्यादा होने के कारण यहां दुर्घटना ज्यादा होती है, जिसे के जिलावासियों की मांग है कि इस रोड को और चौड़ा किया जाए जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि जिले में एक ट्रांसपोर्ट बनाया जाए जिसके लिए जमीन भी उपलब्ध है। वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सडक़ सुरक्षा की बैठक को लेकर जो भी दिशानिर्देश दिए हैं उनके अनुरूप जिला की जितनी भी सडक़ें हैं और वो सडक़ें किस-किस विभाग द्वारा बनवाई गई हैं, कितनी सडक़ों की हालत खराब हैं और कितनी ठीक की गई हैं उन सबका ब्यौरा तैयार करें। जो भी दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र हैं उनके नजदीक एम्बुलेंस सर्विस का दायरा बढ़ाया जाएगा। लोगों को हैलमेट पहनने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और जो लोग गलत दिशा में ड्राईविंग करते हैं उन पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी जो मण्डियों में नोडल अधिकारी भी लगाए गए हैं वे होली के बाद मण्डियों का दौरा कर आढि़तयों के साथ भी बैठक करें। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि 5 व 6 अप्रैल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा का पोर्टल खुला रहेगा इसलिए कोई भी किसान इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल के बारे में सभी किसान संगठनों और आढ़तियों को अवगत करवा दें। अस्थाई तौर पर अतिरिक्त खरीद केन्द्र भी बनवाने का विकल्प रखें अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में परिवार पत्र का कार्य काफी अच्छा चल रहा है जो परिवार अभी परिवार पहचान से रह गए है उन्हें आगामी 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 64 प्रतिशत का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणिया, डिप्टी सीईओ गजेन्द्र सिंह, नगराधीश जयप्रकाश, डीएफएससी सीमा शर्मा, उप-सिविल सर्जन डा. आशिष के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News