नारनौल 27 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ विभिन्न पहलुओं पर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त अजय कुमार
े जिला महेंद्रगढ़ की प्रगति रिपोर्ट रखी। डीसी ने रबी फसल की खरीद प्रक्रिया व परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन बारे मुख्यमंत्री को अवगत कराया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस सड़क भाग में अब तक दुर्घटनाएं अधिक हुई हैं उस भाग को अच्छी तरह से रिपेयर किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि जिला में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने लिए पुलिस विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलाए। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे जाएं। डीसी ने बताया कि आगामी एक अप्रैल से रबी सीजन के तहत गेहूं व सरसों सरकारी खरीद प्रक्रिया की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण कर ली गई है। जिला में 6 अनाज मंडी हैं। उन्होंने बताया कि सभी मंडियों में पीने के पानी, शौचालयों की सफाई, बारदाने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। जिला में सभी जगह कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की अनुपालना की जाएगी। मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंंसी यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा फसल बेचने में न आए। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए दो दिन के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जा रहा है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों की पंजीकरण नहीं करवाया है अब अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पंजीकरण 2 दिन के लिए खोला जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एडीसी अभिषेक मीणा, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments