कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिला में सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी होली खेलने पर पाबंधी: जिलाधीश धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2021-03-27 10:44:53

खोजी एनसीआर/ सोनू नूंह। जिलाधीश धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रूप से होली खेलने पर रोक लगा दी है। उन्होंने लोगों से कहा कि

वे घरों में रहकर ही होली का पवित्र त्यौहार मनाएं। होली खेलने से लोगों में कोरोना वायरस के फैलने का डर ज्यादा है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करनें का भी आहवान किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने निर्देश जारी किये है कि फिर से सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करने वाली महामारी कोविड-19 से हरियाणा राज्य में लगातार वृद्धि हो रही है। होली के इस पावन पर्व को लोग अपने घरों में रहकर ही मनाएं और कोविड-19 का के नियमों की पालना करें। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों/ सार्वजनिक मैदानों / सार्वजनिक पार्कों / बाजारों / धार्मिक स्थानों आदि में होली खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने जिलाधीश की शक्तिायों का प्रयोग करते हुए पुलिस विभाग, सभी उपमंडलों के एसडीएम और सभी संबंधित अधिकारी/ हितधारक इन आदेशों की कड़ाई से जिला में पालना करवाएं। इसके अलावा सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्क्रीनिंग, परीक्षण, अलगाव, निगरानी आदि के संबंध में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई भी व्यक्ति पूर्वोक्त निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधान के अनुसार, 2005 की धारा 188 आईपीसी 1860 और अन्य लागू कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News