खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल की लोकल मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग साउथ रेंज रेवाड़ी आई जी ऑफिस में सम्पन हुई । इसकी अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन आई जी साउथ रेंज रेवाड़ी श्र
विकास कुमार अरोड़ा जी ने की । मीटिंग समाप्ति के उपरांत एस पी नूंह श्री नरेन्द्र बिजारनिया जी ने बताया कि मीटिंग में स्कूल के प्रिंसिपल बलवन्त बिश्नोई ने स्कूल का बजट पेश किया । लोकल मैनेजिंग कमेटी ने सर्वसम्मति से स्कूल में उर्दू को तीसरे विषय के रूप में पढाये जाने का निर्णय लिया । उर्दू की पढ़ाई अप्रैल 2021 से शुरू करवा दी जाएगी । इस मीटिंग में डी एस पी हेडक्वॉर्टर श्री सुधीर तनेजा जी, वाईस चेयरमैन डी वी सेठी, रीजनल ऑफिसर एस एस चौधरी, मैनेजर अपर्णा एरी, डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल गुरुग्राम की की प्रिंसिपल रश्मि लोहान, डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी के प्रिंसिपल नरेंद्र दहिया, XEN सुभाष वर्मा, श्री कैलाश चंद्र पेरेंट्स, ग्रीनसी वर्मा ,श्रीमती मधु बाला व ज्योति मिश्रा आदि उपस्थित रहे
Comments