पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के झारोखडी गांव के मिडिल स्कूल में करीब दो वर्ष पहले शुरू हुये चार कमरों का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पडा हुआ है। बार बार शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार व शिक्षा विभ
ाग के अधिकारियों द्वारा पूरी तरह लापरवाही बरती जा रही है। दो माह पहले गांव के ग्राम विकास युवा संगठन द्वारा इसकी सीएम विंडों में भी शिकायत की गई लेकिन विभाग के जेई व ठेकेदार द्वारा दस दिनों के अंदर काम खत्म करने के आश्वासन के बाद शिकायत को बंद करा दिया। इसके बाद ना तो विभाग के जेई और ना ही ठेकेदार द्वारा काम शुरू कराया गया। आज भी अधूरे पडे निर्माण कार्य से ना केवल स्कूल के अध्यापकों को परेशानी हो रही है बल्कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण के लिये आने वाले छात्रों की पढाई प्रभावित हो रही है। जानकारी के मुताबिक पुन्हाना के झारोखडी गांव के मिडिल स्कूल परिसर में दो वर्ष पहले चार कमरो का निर्माण कार्य शुरू किया गया। ठेकेदार द्वारा कमरों का निर्माण तो करा दिया लेकिन कमरों में अभी फर्श तक नहीं डाला गया। इसके अलावा कमरों के साथ सीडियों का निर्माण कार्य भी अधूरा पडा है। ग्रामीण तारिफ हुसैन, अख्तर हुसैन, इरफान, सब्बीर सरपंच, डा. जमील, आसिफ आदि लोगों ने बताया कमरों का निर्माण अधूरा पडा होने के कारण स्कूल में आने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पडा है। स्कूल परिसर में जगह जगह ईट के टुकडे व अन्य भवन सामग्री पडी हुई है। ग्रामीणों का बताया कि उन्होंने कई बार संबधित ठेकेदार व विभाग के जेई से काम शुरू करने की गुहार लगा चुके है लेकिन ग्रामीणों को प्रत्येक बार केवल दो तीन दिन बार काम शुरू करने का आश्वासन मिला। ग्रामीणों ने जनवरी माह में सीएम विंडो में शिकायत लगाई तो ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों द्वारा दस दिनों बाद काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया लेकिन अधिकारियों के आश्वासन को करीब दो माह हो चुके है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कमरों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मंाग की है ताकि स्कूल के छात्रों को इनका लाभ मिल सके। कमरों का निर्माण कार्य हो चुका है। कमरों के पास सीडियां बनाई जा रही है । कमरों में फर्श व पेंट कराने के साथ साथ सीडियों का काम शनिवार से शुरू करा दिया जायेगा। साकिर हुसैन, जेई, पुन्हाना, शिक्षा विभाग
Comments