चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- नगीना के गांवों में इन दिनों लाल डोरा की जमीन का रिकार्ड सरकार बना रही है। ऐसे में जिन लोगों ने इस जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उसी का मालिकाना हक दे रही है। इस संबंध म
ं खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नगीना के गांव नाईनंगला, शादीपुर, अकलीमपुर नूंह, फिरोजपुर डहर, कुलताजपुर कलां, रानीका, मोहम्मद नगर के लाल डोरा के अंदर के ड्राफ्ट नक्शे मालिकों के नाम व प्रापर्टी के एरिया सहित सर्व आफ इंडिया से ले लिए गए हैं। जो कि इस संबंध में 21 मार्च से संबंधित गांव में सार्वजनिक स्थान चौपाल, पंचायत घर, ग्राम सचिवालय व खंड कार्यालय नगीना पर आमजन अवलोकनार्थ ग्राम सचिव के पास उपलब्ध हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत प्रशासक एवं बीडीपीओ द्वारा निर्धारित स्थान पर हर रोज पूरे एक माह आगामी 21 अप्रैल तक हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 26 के तहत ग्राम वासियों संपत्ति मालिकों से गांव के लाल डोरा के अंदर की प्रापर्टी से संबंधित दावे व आपत्तियां प्राप्त कर निपटान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 22 अप्रैल को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उक्त गांवों के लोग संपत्ति मालिकों से आग्रह किया कि यदि किसी भी संपत्ति मालिक को उक्त गांव के लाल डोरा के अंदर की अपनी संपत्ति पर कोई आपत्ति है तो वह ग्राम पंचायत प्रशासक एवं बीडीपीओ नगीना के सम्मुख उपरोक्त निर्धारित अवधि के दौरान अपना दर्ज करवा सकते हैं। कहा कि इसी प्रकार से जिले के सभी गांवों को चिन्हित किया जाएगा।
Comments