कोरोना का खतरा अभी नहीं सै टला, मास्क लगाण मै ही है सबका भला

Khoji NCR
2021-03-26 11:17:20

भजन पार्टी कलाकारों द्वारा गांव डालाबास में ग्रामीणों को दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, कोरोना संक्रमण से बचाव उपाय अपनाने के लिए किया प्रेरित खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। सू

ना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव, हिदायतों की पालना व वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर करतार सिंह व सदस्य भजन पार्टी कलाकार सुरेश कुमार ने गांव डाला वास पढैऩी में ग्रामीणों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों द्वारा कोरोना का खतरा अभी नहीं सै टला, मास्क लगाण मै ही है सबका भला आदि गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों व जारी हिदायतों की पालना करने का आह्वान किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडिफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 59 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आमजन से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम आदि होने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाने का भी आह्वान किया जा रहा है। कलाकारों ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ बार बार साबुन से हाथ भी धोएं और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। कलाकारों ने आमजन को अपनी फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का भी आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनाएं तथा जिन व्यक्तियों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवा लिए हैं, वे अपना डाटा अपडेट करवाएं। अब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है, इसलिए वे अटल सेवा केंद्र, सरल-अंत्योदय केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं।

Comments


Upcoming News