होडल, 26 मार्च, डोरीलाल गोला लोक गायक स्व. डॉ. मलुआ की पुत्रवधू लक्ष्मी देवी ने महाराष्ट्र में राज्य स्तरीय 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में 374 स्कोर प्राप्त करके स्वर्ण पदक ह
िल कर हरियाणा का नाम रोशन किया। अब वो 27 मार्च को प्री नेशनल प्रतियोगिता जो कि मुंबई में आयोजित होगी उस में भाग लेंगी तथा 11 अप्रैल से दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का नेतृत्व करेंगी। उपरोक्त जानकारी देते भारतीय सेना मिलिट्री हॉस्पिटल पुणे में कार्यरत लक्ष्मीदेवी के पति नायक पुष्पेंद्र सौरोत ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी का जन्म गांव नांगल जाट में 08 मार्च 1989 को हुआ। उनके एक हाथ की उंगलियां कटी हुई हैं तथा उनके पास 50 प्रतिशत विकलांगता का सर्टिफिकेट है, परंतु उन्होंने यह प्रतियोगिता सामान्य वर्ग में जीती है। 32 वर्ष की उम्र में दो बच्चों की मां होते हुए भी उनकी यह सफलता कठोर मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता लोक गायक डॉक्टर मलुआ सौरोत के दिव्य आशीर्वाद तथा कोच आनंद बोराडे एवं उज्ज्वला बोराडे को दिया। उनकी इस उपलब्धि पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत, जिला संयोजक विष्णु गौड़, प्रभु दयाल हंस, वीर सिंह चंदेल, स्वदेशी जागरण मंच से महेश गौड़, विनोद चंदेल, गगन गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है। विष्णु गौड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में लक्ष्मी देवी के होडल आगमन पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा समारोह का आयोजन करके उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि क्षेत्र की महिलाओं का मनोबल बढ़े तथा वो भी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में होडल नाम रोशन करें।
Comments