खोजी एनसीआर पुनहाना स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा पढ़े भारत बढ़े भारत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खंड के लगभग 75 बच्चों ने भाग
िया। खंड से आए बच्चों ने 5 तरह की प्रतिभाओं में भाग लिया। अलग-अलग कक्षाओं की इस प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी संस्कृति स्कूल सिरौली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर, राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला, पिनगवां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसरू के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सद्दीक अहमद ने खंड से आए हुए बच्चों से पढ़े भारत बढ़े भारत प्रतियोगिता के बारे में जाना और इस प्रकार के कार्यक्रमों को रुचिकर बनाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए ताकि प्रतिभा को पहचाना जा सके। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवम सक्षम नोडल अधिकारी सुभाष जांगड़ा भी रहें।
Comments