पलवल ( मुकेश कुमार हसनपुुुर) :-राजकीय महाविद्यालय, मोहना में दिनाँक 20 मार्च, 2021 से 26 मार्च, 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के सात दिवसीय जागरूकता शिविर के छठवें एवं सातवें दिन जिला रैड क्
ॉस सोसाइटी एवं सैंट जॉन एम्बुलैंस (इण्डिया), केन्द्र, पलवल के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सर्वप्रथम कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने, सड़क सुरक्षा, रक्तदान, फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग बारे जागरूक किया। इस जागरूकता सेमिनार के दौरान भीड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करना, चेहरे को मास्क से ढकना, बार-बार हाथों को धोना, वाहन चलाते समय ध्यान रखे की वाहन की निर्धारित लेन में ही चलें, सीट बेल्ट, हेल्मेट का अवश्य ही प्रयोग करें, घायल को घटनास्थल पर इमरजेंसी वाहन के पहुँचने तक जरूरत अनुसार फर्स्ट एड देना, घर पर मरीज एवं बुजुर्गों की देखभाल करने बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि एक नर्स को मरीज, डॉक्टर, तथा स्वयं के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए, तथा उसे मरीज़ की देखभाल के दौरान 5 आर (राइट मरीज, राइट मेडिसिन, राइट टाइम, राइट डोज, राइट मेनर) इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही साथ सभी गर्ल्स स्वयं सेवकों को हुमोग्लोबिन मेनटेन रखने हेतु बताया कि घर बाहर भूखे पेट न जाएं, हरी पत्ती वाली सब्जियों को अधिक इस्तेमाल करें तथा फ़ास्ट फ़ूड से परहेज करें। इस जागरूकता को वाईस प्रिंसिपल डॉ0 शैलेश, एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुनीता देवी, असिस्टेंट प्रोफेसर रविंदर सिंह तथा शालिनी तोमर तथा वालंटियर्स ने इस जागरूकता कार्यक्रम को समाज एवं आमजन के लिए काफी लाभदायक बताया। सभी वालंटियर ने शपथ ली कि वो सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु अपने महाविद्यालय एवं ग्रामीण एरिया में वाहन चालकों को भी जागरूक करेंगे। उसके उपरांत सभी स्वयं सेवकों ने कॉलेज प्रांगण से बस स्टैंड, मोहना तक एक जागरूकता रैली निकाली।
Comments