खोजी/सुभाष कोहली। कालका। रोटरी क्लब व रोटेक्टर क्लब पिंजौर हिल्स में मैक्स हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से जेबी स्मार्ट किड्स स्कूल पिंजौर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
िसमें डॉ. अजय भावरी ऑर्थोपेडिशियन, डॉक्टर नैंसी गाइनेकोलॉजिस्ट, डॉक्टर मेहक मेडिसिन तथा डॉक्टर अंजली डाइटिशियन, आशीष मानव ने बीपी शुगर ईसीजी बीएमडी की मशीन से जांच की। इसमें अभिभावक, स्थानीय लोग व स्टाफ समेत 120 से अधिक लोग अपने शहर में ही सुविधाओं और सेवाओं से लाभान्वित हुए। आए हुए सभी लोगों को फेस मास्क वितरित किए गए तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी विशेष ध्यान रखा गया। सभी डॉक्टरों को उनकी अमूल्य सेवाएं हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब के प्रधान अशोक अरोड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रकार के शिविर रोटरी क्लब समय-समय पर आयोजित करता है। जिसका मुख्य उद्देश्य शिविर के माध्यम से जनसाधारण को सुविधाएं उपलब्ध करवाना, चेकअप करवाना व निशुल्क जांच में सहायता उपलब्ध करवाना है। क्लब की तरफ से सचिव शशि गुप्ता, प्रधानाचार्या रोटेरियन जीवन ज्योति, मुनीश उप्पल, तजिन्दर चावला, सौरभ जैन, जतिंदर कंवर, अजय मोगा, रोटरेक्टर हार्दिक खोसला आदि उपस्थित रहे। शिविर के अंत में रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स सचिव शशि गुप्ता ने प्रधानाचार्या जीवन ज्योति तथा कर्मठ स्टाफ को धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से ही शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो पाया।
Comments