होडल, 25 मार्च, डोरीलाल गोला ब्रहा्रकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रंागण में गुरूवार को हैड चीफ स्व. जानकी दादी की प्रथम तथा केंद्रीय संचालिका स्व. बहन उषा की नौवीं पुण्यतिथि के मौके पर का
्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी मौजूद थे जबकि अध्यक्षता बहन शैली ने की। हैड चीफ स्व. जानकी दादी व स्व. बहन उषा की पुण्यतिथि पर ब्रहा्रकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम में बल्लभगढ से पहुंची बहन संगीता ने बताया कि स्व. जानकी दादी का निधन 104 वर्ष की आयु में हुआ था। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपना सारा जीवन समाजसेवा के कार्यों में लगाया। दादी जानकी व बहन उषा दोनों आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है वहीं इस मौके पर थाना प्रभारी राठी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से यह संदेश जाता है कि एक दूसरे के प्रति अपने मन के अंदर मैल ना पालें। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी आत्माओं के लक्ष्य कदमों पर चलकर समाज से बुराईयों को मिटाकर समाज की सेवा के लिए एकजूट होना चाहिए। कार्यक्रम के इस मौके पर अग्रवाल सभा के प्रधान बाबूराम मंगला, सुभाष खन्ना, हसनपुर विश्वविद्यालय केंद्र से इंद्री बहन, शरद भाई, बहन पूनम, ओमप्रकाश कमल खन्ना के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
Comments