होडल, 25 मार्च, डोरीलाल गोला स्थानीय घारम पट्टी स्थित बांस मोहल्ला के प्रांगण में शहीदों की याद में होली मिलन समारोह के मौके पर रागनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में दूर-दराज से पहुं
े कवियों ने शहीदों पर कविताएं सुनाकर जमकर तालियां बटोरी और लोगों में शहीदों के प्रति जज्बे का माहौल बना दिया। समारोह में पट्टी के लोगों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर व मुंह मीठा कराकर होली पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भूषण पंडीत मौजूद थे जबकि अध्यक्षता युवा कृष्ण कुमार ने की। घारम पट्टी बास मौहल्ले में आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह में दूर-दराज से पहुंचे कवि सुन्दर पांचाल व सुरेंद्र बैनीवाल ने अपनी कविताओं के माध्यम से बॉर्डर पर शहीद होने वाले शहीदों की सहादत के बारे में लोगों को जानकारी दी वहीं कवि प्रीती शर्मा व प्रीती चौधरी ने शहीदों पर कविताएं सुनाकर समारोह में मौजूद लोगों की ऑखों को नम कर दिया। समारोह में कवियों ने जमकर तालियां बटोरी। समारोह के इस मौके पर शहीद के परिजनों व पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया। समारोह में रंग-गुलाल के बजाय एक-दूसरे को चंदन लगाकर व मुंह मीठा कराकर होली पर्व की बधाईयां दी। इस मौके पर सतबीर नंबरदार, सुभाष टिकैत, मनोज, कृष्ण, जयपाल, गजराज, दिनेश, राजकमल, रिन्कू, प्रदीप, अशोक, विष्णु के अलावा पट्टी के सैकडों महिला-पुरूषों ने समारोह में हिस्सा लिया।
Comments