हथीन / माथुर : दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग-दर्शन में कार्य करते हुये डिटेक्टिव सैल टीम ने गांव गन्नीकी में हुये पूर्व सरपंच हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता
्राप्त की है। डिटेक्टिव सैल इंचार्ज विश्व गौरव ने जानकारी देते हुये बतलाया कि दिनांक 17 मार्च 2021 को थाना चांदहट क्षेत्र के गांव गन्नीकी के पूर्व सरपंच केहर सिंह की हत्या के मामले में मृतक के बेटे ललित की शिकायत पर गांव के ही जवाहर सिंह, राजकुमार,त्रिवेणी,ज्योति, विकास,तेज सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था।तभी से पुलिस सरगर्मी से आरोपीयान की तलाश में जुटी हुई थी। जो इसी बीच उन्होंनें मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके केहर सिंह हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी को होडल हसनपुर चौराहा से गिरफतार किया जिसकी पहचान जवाहर पुत्र राधे लाल निवासी गन्नीकी के रूप में हुई है। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात मे प्रयुक्त आलाजरब बरामद करने के प्रयास किये जायेगें। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। फरार आरोपीयान के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।
Comments