खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह मेवात जिले के कई गांवों में कृषि योग्य जमीन सेमग्रस्त होने व जलभराव की समस्या को सुलझाने के लिए नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने इरीगेशन विभाग के ए
क्सईएन विनीत नरवाल से बैठक की जिसमें पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास भी मौजूद थे। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि जिले के कई गांवों में जलभराव से बढ़ती सेम की समस्या के कारण खेती प्रभावित हो रही है जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नूंह विधायक ने किसानों की बैठक एक्सईएन से कराई और कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से लेकर सरकार तक हर संघर्ष किया जाएगा और इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। आफताब अहमद ने एक्सईएन से सर्वे करने व इसके लिए परियोजना बनाकर सुझाव देने को कहा है। पुनहाना विधायक व पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने एक्सईएन के समक्ष पुनहाना विधानसभा में पंप हाउस पर पंप रखने व सिंचाई समस्या के स्थाई समाधान की मांग को मजबूती से उठाया। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि सेम व जलभराव के कारण जमीन की उपजाऊ शक्ति लगातार क्षीण होती जा रही है, जमीन को सेम ने जकड़ लिया जिससे अनाज पैदा होना ही बंद हो गया, लेकिन अधिकारी और सरकार आंखे बंद कर बैठे हैं, कल इरीगेशन विभाग के एक्सईएन से बैठक करके समस्या के समाधान करने को कहा है, जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी लेकिन इस समस्या का निजात किया जाएगा। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कई गांवों में खेती लायक जमीन न होने पर किसानों के समक्ष आजीविका का संकट पैदा होने लगा है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिनकी पूरी जमीन इस जलभराव क्षेत्र में ही आती है ऐसे में उनके रोजी-रोटी का समक्ष संकट बना हुआ है। वे अब तक पूर्णतया इस खेती पर ही निर्भर रहे हैं। किसान दुकानों, प्रतिष्ठानों में श्रमिक के रूप में काम करने को मजबूर हैं।
Comments